UPSSSC Junior Assistant Recruitment: जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए ढेर सारी निकली जॉब, जल्द करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन तिथि
आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी है, जो 22 जनवरी 2025 तक चलेगी।
पदों की संख्या
भर्ती अभियान का उद्देश्य विभाग में 2,702 रिक्त पदों को भरना है, जिसमें अनारक्षित श्रेणियों के लिए 1,099, अनुसूचित जातियों के लिए 583, अनुसूचित जनजातियों के लिए 64, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 718 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 238 पद शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
UPSSSC Recruitment: यूपी में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसें करें आवेदन
पद के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे आयोग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।
आयु सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष से कम तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।
शैक्षिक योग्यता
आवेदकों को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए सिर्फ 12वीं पास होना आवश्यक नहीं है, उम्मीदवार के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 स्कोरकार्ड होना चाहिए। यानी उम्मीदवार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण भी होना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
Kolkata Metro Railway: कोलकाता मेट्रो में अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
ऐसे करें आवेदन
• आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर जाएं।
• UPSSSC भर्ती 2024 (जूनियर असिस्टेंट) आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
• आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
• आवेदन पत्र जमा करें।
• भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लें।