अपनी मुद्रा को कम आंकने वाले देशों से आयात किए जाने वाले सामानों पर अमेरिका लगा सकता है शुल्क
अमेरिका डॉलर की तुलना में अपनी मुद्रा को कम आंकने वाले देशों से आयात किए जाने वाले सामानों पर आयात शुल्क लगाने की योजना बना रहा है।
![प्रतीकात्मक तस्वीर](https://static.dynamitenews.com/images/2019/05/24/us-may-charge-fees-on-countries-that-reduce-their-currency/5ce797d5d2916.jpeg)
वाशिंगटन: अमेरिका डॉलर की तुलना में अपनी मुद्रा को कम आंकने वाले देशों से आयात किए जाने वाले सामानों पर आयात शुल्क लगाने की योजना बना रहा है। अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
ट्रंप के संशोधित यात्रा प्रतिबंध के आदेश को संघीय अदालत की नामंजूरी
यह भी पढ़ें |
डोनाल्ड ट्रंप: अमेरिका उत्तर कोरिया से सख्ती से पेश आयेगा
विज्ञप्ति के मुताबिक अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने एक नोटिस जारी कर बताया कि उसने उन देशों के सामानों पर प्रस्तावित आयात शुल्क लगाने की योजना बनाई है जो डॉलर की तुलना में अपनी मुद्रा को कम आंकते हैं।