दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पत्नी भी रहेंगी साथ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ 24-25 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। ट्रंप के भारत दौरे को लेकर व्हाइट हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है और तारीखों की घोषणा भी की गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः 24-25 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिवसीय दौरे पर भारत आयेंगे। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प भी भारत आयेंगी।
यह भी पढ़ेंः व्हाइट हाउस से डोनाल्ड ट्रंप ने कही बड़ी बात ईरान को लेकर
व्हाइट हाउस की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी नयी दिल्ली और अहमदाबाद जायेंगे। यह दौरा भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के अलावा दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को बेहतर बनायेगा।
यह भी पढ़ें |
डोनाल्ड ट्रंप के दौरे का दूसरा दिन आज, राजघाट पहुंच कर ट्रंप-मेलानिया ने लगाया पौधा
यह भी पढ़ेंः ट्रंप के शांति योजना पर सुरक्षा परिषद में होगी चर्चा
विदेश मंत्रालय ने भी एक प्रेस नोट जारी कर अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे की पुष्टि की है। भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी विश्वास, साझा मूल्यों, आपसी सम्मान और समझ पर आधारित हैं। यह साझेदारी दोनों देशों के लोगों के बीच दोस्ताना संबंधों को और मजबूत बनाती है।
यह भी पढ़ेंः अब अमेरिका की ओर आंख उठाना हो सकता है बड़ी गलती, आ रहा है दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार
यह भी पढ़ें |
US Election 2020: डोनाल्ड ट्रंप-जो बिडेन में जुबानी जंग शुरू, एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप
अमेरिकी राष्ट्रपति का यह दौरा द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने और हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगा।