International: चीनी ऐप टिकटॉक के लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की कुछ ऐसी मांग..
भारत के बाद अब अमेरिका भी चीनी ऐप टिकटॉक को बंद करने पर विचा कर रही है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस को लेकर एक मांग कर दी है। पढ़ें पूरी खबर..
वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मांग की है कि लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक के बिक्री मुनाफे का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा है कि टिकटॉक 15 सितंबर तक या तो किसी अमेरिकी कंपनी को अपना कारोबार बेच दे या फिर अमेरिका में अपना कारोबार बंद कर दे।
यह भी पढ़ें |
ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर मोदी ने प्रसन्नता जतायी
अमेरिका में टिकटॉक को 15 सितंबर तक कारोबार समेटने की चेतावनी देने के कुछ घंटे बाद ट्रंप सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस से इसका अमेरिकी कारोबार खरीदने के लिए बात कर रही है।
यह भी पढ़ें |
International: अस्पताल से तीन दिन में ही छुट्टी मिलने पर सवालों के घेरे में ट्रंप का कोरोना संक्रमित होना
ट्रंप ने कहा, ‘‘अमेरिका को उस कीमत का एक बहुत बड़ा हिस्सा मिलना चाहिए क्योंकि हम इसे संभव बना रहे हैं। हमारे बिना, जैसा आप जानते हैं, मैं कहता हूं कि यह मालिक और किराएदार जैसा है। और पट्टे के बिना किराएदार की कोई अहमियत नहीं होती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए हम इसे संभव बनाते हैं। टिकटॉक एक बड़ी सफलता है। लेकिन इसका एक बड़ा हिस्सा इस देश में होना चाहिए।