International: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, बाहरी लोगों के अमेरिका में बसने पर रोक

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया है। अमेरिका में अब किसी भी बाहरी व्यक्ति को बसने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)


वॉशिंगटनः मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होनें कहा ही कि अब अमेरिका में किसी भी बाहरी व्यक्ति को बसने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए ट्वीट किया है कि कोरोना वायरस 'कोविड 19' के इस संकट में वायरस के खतरे से बचने और अमेरिकी नागरिकों की नौकरियां बचाने के लिए वह देश में विदेशी नागरिकों का प्रवासन अस्थायी तौर पर बंद करेंगे।

यह भी पढ़ें | International: ट्विटर और इंस्टाग्राम ने डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट किया ब्लॉक, दी ये चेतावनी

उन्होनें कहा है कि “कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए और अमेरिकी नागरिकों की नौकरियां बचाने के लिए मैं जल्द एक विशेष आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा जिसमें अमेरिका में प्रवासन को अस्थायी तौर पर निलंबित किया जाएगा। कोरोना वायरस की वजह से खड़े हुए अर्थव्यवस्था पर संकट को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने ये फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें | International: अस्पताल से तीन दिन में ही छुट्टी मिलने पर सवालों के घेरे में ट्रंप का कोरोना संक्रमित होना










संबंधित समाचार