International: अस्पताल से तीन दिन में ही छुट्टी मिलने पर सवालों के घेरे में ट्रंप का कोरोना संक्रमित होना

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। तीन दिन बाद ही अस्पताल से वापस आने के कारण उनके कोरोना संक्रमित होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)


वॉशिंगटनः तीन दिन बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी मिलने के गबाद कई लोगों ने उनके कोरोना संक्रमित होने पर सवाल खड़े किए हैं।

यह भी पढ़ें | International: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, बाहरी लोगों के अमेरिका में बसने पर रोक

ट्रंप के अस्पताल में भर्ती होने के साथ-साथ वीडियो संदेश जारी करना और फिर अपने समर्थकों के साथ निकलकर अस्पताल के बाहर मौजूद समर्थकों का अभिवादन करना जैसी चीजों के बाद लोगों ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रंप को देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। 

यह भी पढ़ें | International: चीनी ऐप टिकटॉक के लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की कुछ ऐसी मांग..

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उन्हें इलाज के लिए वाल्टर रीड नेशनल मिलेट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। वह अस्पताल से सोमवार की शाम मास्क लगाकर बाहर निकले। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा- मुझे काफी अच्छा लग रहा है। कोरोना से डरने की जरुरत नहीं है। इसे अपने जीवन पर हावी नहीं होने दें।










संबंधित समाचार