नौकरी का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने इंजीनियर को लगाया लाखों रुपये का चूना, जानिये पूरा मामला
ठाणे, एक अप्रैल (भाषा) नवी मुंबई के ऐरोली में 27 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर डेवलपर को पार्ट टाइम (अंशकालिक) नौकरी का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उसे लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ठाणे: नवी मुंबई के ऐरोली में 27 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर डेवलपर को पार्ट टाइम (अंशकालिक) नौकरी का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उसे लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का चूना लगा दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस सिलसिले में शुक्रवार को कामोठे थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने इस साल फरवरी में पीड़ित को पार्ट टाइम नौकरी की पेशकश करते हुए कुछ यूट्यूब चैनल को लाइक करने और क्रिप्टो मुद्रा में निवेश करने पर अच्छा भुगतान करने का वादा किया था।
अधिकारी के मुताबिक, “हालांकि, शुरुआत में पीड़ित को कुछ राशि मिली, लेकिन बाद में उसे पैसे मिलना बंद हो गया। जब पीड़ित को लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो उसने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।”
यह भी पढ़ें |
Noida: कॉल सेंटर के जरिये नौकरी लगवाने का झांसा दे ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार
अधिकारी के अनुसार, जालसाजों ने पीड़ित से लगभग 3.49 लाख रुपये की ठगी की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।