Uttar Pradesh: बरेली में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुए बवाल के मामले में 15 गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

बरेली (उत्तर प्रदेश), 20 अगस्त (भाषा) बरेली ज़िले के शीशगढ़ कस्बे में नौवीं कक्षा के दो छात्रों की इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर गत शुक्रवार को हुए बवाल के मामले में पुलिस ने रविवार को 15 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर:

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बरेली: बरेली ज़िले के शीशगढ़ कस्बे में नौवीं कक्षा के दो छात्रों की इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर गत शुक्रवार को हुए बवाल के मामले में पुलिस ने रविवार को 15 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने यह बताया कि पिछले शुक्रवार को शीशगढ़ कस्बे में अल्पसंख्यक समुदाय के कक्षा नौ के एक छात्र ने इंस्टाग्राम पर हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी और उसके प्रतिक्रिया स्वरूप बहुसंख्यक समुदाय के नौवीं कक्षा के ही एक छात्र ने भी मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी की।

यह भी पढ़ें | यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई बड़े नामों पर लगा दांव

उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र ने हिंदू किशोर द्वारा किए गए पोस्ट को अपने समाज में फैला दिया जिससे समुदाय के लोग भड़क गए। उन्होंने टिप्पणी करने वाले किशोर के मकान को घेर लिया और उस पर जमकर पथराव किया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। हालांकि उस वक्त मामला शांत कर लिया गया था।

अग्रवाल ने बताया कि इसी मामले को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के एक किशोर ने सोशल मीडिया पर शनिवार रात 10 बजे बरेली अड्डे पर एकजुट होने की अपील की थी। इसके बाद वे बड़ा बवाल करने की तैयारी में थे। पुलिस ने संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें | यूपी: धक्‍कामुक्‍की कर लिफ्ट में घुसे 19 लोग, धमाके के साथ तीसरी मंजिल से टूटकर नीचे गिरी

उन्होंने बताया कि बवाल में अब तक 15 आरोपियों के नाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 16 से 21 साल आयु वर्ग के सभी उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से चार को बाल सुधार गृह में भेजा गया है जबकि अन्य को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार