Uttar Pradesh: मेरठ में पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष कारावास

डीएन ब्यूरो

मेरठ जिले की एक विशेष अदालत ने पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के जुर्म में एक व्यक्ति को शनिवार को 20 वर्ष की सजा सुनाई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो


मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की एक विशेष अदालत ने पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के जुर्म में एक व्यक्ति को शनिवार को 20 वर्ष की सजा सुनाई।

अभियोजन पक्ष के अनुसार विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) राम किशोर पांडेय ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी राकेश को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष कारावास की सजा सुनाई और 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बदायूं में 6 साल पुराने हत्या के मामले में पिता पुत्र समेत चार को मिली ये कठोर सजा, जानिये पूरी वारदात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि 26 नवंबर 2020 को थाना मेडिकल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पांच वर्षीय बच्ची के साथ राकेश ने दुष्कर्म किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर दुष्कर्म और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। अदालत ने शनिवार को सुनवाई पूरी कर दोषी को सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें | मथुरा में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा










संबंधित समाचार