Sonam Kinnar: सोनम किन्नर ने अफसरों पर लगाया गंभीर आरोप, देखिए ये विडियो
यूपी के लखनऊ में सोनम किन्नर ने इस्तीफा देने के बाद ब्यूरोक्रेसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: किन्नर समाज की उपाध्यक्ष और बीजेपी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद डाइनामाइट न्यूज ने खास बातचीत की। उन्होंने ब्यूरोक्रेसी पर गंभीर आरोप लगाने के साथ कहा कि किन्नर बोर्ड में हर पदाधिकारी किन्नर ही होना चाहिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में सब ठीक चल रहा है यह कहना जरा मुश्किल है, क्योंकि लगातार जिस तरह से विधायकों और नेताओं के बयान आ रहे हैं उससे यह लगता है कि अंदरखाने सब कुछ ठीक नहीं है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री और किन्नर समाज बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
सोनम किन्नर ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि बोर्ड की मेंबर होने के नाते उनकी और अन्य संगठन के नेताओं की ब्यूरोक्रेसी में बैठे हुए अधिकारी कोई भी बात नहीं सुनते वह बस अपनी मनमानी चला रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, अब केंद्रीय राजनीति में सक्रिय रहेंगे सपा प्रमुख
भाजपा के लिए जीवन समर्पित
सोनम किन्नर ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि उन्हें विरासत में राजनीति नहीं मिली है एक लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने राजनीति में यह मुकाम हासिल किया है वह भाजपा के विचारधाराओं से प्रभावित होकर संगठन में शामिल हुई। भले ही वह सरकार में रहे या ना रहे लेकिन संगठन के लिए पूरे जीवन काम करती रहेगी और संगठन को मजबूत करेगी।
सोनम किन्नर ने कहा कि आने वाले 2027 का चुनाव में एक बार फिर से भाजपा की प्रचंड जीत होगी।
किन्नर समाज की होती है उपेक्षा
सोनम किन्नर ने कहा कि आज भी दुनिया में किन्नर समाज हंसी का पात्र है जबकि किसी भी शुभ काम में सबसे पहले हमको पूछा जाता है। सोनम किन्नर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने किन्नर समाज को एक प्रतिशत आरक्षण दिया है यह किन्नर समाज की भलाई के लिए एक अच्छी पहल है उत्तर प्रदेश देश का बड़ा राज्य है लेकिन फिर भी किन्नर समाज के लिए कोई भी ऐसी व्यवस्था नहीं की गई है जिससे उन्हें नौकरी में सहूलियत मिल सके।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: इस्तीफे के बाद यूपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल का भावुक पत्र आया सामने
ताली पीट कर भरेंगे पेट
सोनम किन्नर ने कहा कि वह अपने समाज के हक के लिए लड़ रही हैं। किन्नर समाज के लिए जो बोर्ड बनाया गया है उसमें हर पद पर पदाधिकारी किन्नर समाज का ही होना चाहिए जबकि उत्तर प्रदेश में एक पुरुष अध्यक्ष है और एक किन्नर उपाध्यक्ष।
उन्होंने कहा कि भले ही वह सरकार में ना रहे सरकार उन्हें कुछ भी ना दे वह ताली पीट कर और भीख मांग कर अपना पेट भरने में सक्षम है।