UP Board Result: मिलिये, यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा के टॉप 10 में शामिल 11 टॉपर्स से
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। डाइनामाइट न्यूज आपको इन परीक्षाओं के टॉपर्स से मिलाने में जुटा हुआ है। पढिये, यूपी यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा के टॉप 10 टॉपर्स छात्रों के बारे में
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिये हैं। इश बार हाईस्कूल में 83.31 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए जबकि इंटरमीडिएट में 74.63 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा के टॉप 10 टॉपर्स के नाम
1) अनुराग मलिक, जिला- बागपत (अंक 97 प्रतिशत)
2) प्रांजल, जिला- प्रयागराज (अंक 96 प्रतिशत)
3) उत्कर्ष शुक्ला, औरैया (अंक 94.80 प्रतिशत)
यह भी पढ़ें |
JEE Main Result: पढ़िए यूपी के जुड़वा भाइयों की सफलता की कहानी, किया JEE Main टॉप
4) वैभव द्विवेदी, उन्नान (94.40 प्रतिशत)
5) आकांक्षा, सुल्तानपुर ((94.00 प्रतिशत)
6) गरिमा कौशिक, बड़ौत (93.80 प्रतिशत)
7) पूजा मौर्या, सुल्तानपुर (93.60 प्रतिशत)
8) अंकुश राठौर (93.00 प्रतिशत)
यह भी पढ़ें |
NEET UG-2023 Result: नीट यूजी परीक्षा में यूपी के सबसे अधिक छात्र हुए पास, जानिये कौन रहा टॉपर
8) मनु शर्मा, फतेहपुर (93.00 प्रतिशत)
9) कैशव, लखनऊ (92.80 प्रतिशत)
10) रिद्धिमा, उन्नाव (92.60 प्रतिशत)