Uttar Pradesh: बदायूं कोर्ट में तैनात मऊ निवासी महिला जज का शव फंदे से लटकता मिला, संदिग्ध मौत से हड़कंप
बदायूं में महिला जज की संदिग्ध हालत में मौत का बड़ा मामला सामने आया है। जज का शव सरकारी आवास पर फंदे से लटकता पाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बदायूं: जनपद की महिला सिविल जज का शव उनके सरकारी आवास पर फंदे से लटकता पाया गया। महिला जज की संदिग्ध हालत में मौत से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि महिला जज ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जानकारी के मुताबिक मृतक जज की पहचान सिविल जज, जूनियर डिवीजन ज्योत्सना रॉय के रूप में की गई है। ज्योत्सना रॉय मूल रूप से मऊ के रहने वाली थी और पिछले एक साल से बदायूं कोर्ट में तैनात थीं। वह बदायूं से पहले अयोध्या में भी तैनात रहीं।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बदायूं में बंद मकान में मिले दंपत्ति के शव, शराबी पोते पर शक
यह भी पढ़ें: नोएडा में मेट्रो स्टेशन के पास शव मिलने से सनसनी
आशंका जताई जा रही है कि जज ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बदायूं में जबरदस्त बवाल, कई राउंड फायरिंग, दो पक्षों में खूनी संघर्ष में 3 लोगों की मौत, कई घायल
यह भी पढ़ें: बदायूं में पड़ोसियों ने की बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, जानिए पूरा मामला
सूचना के बाद एसएसपी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जज के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौके पर कई जज, अधिवक्ता और पुलिस टीम मौजूद है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।