COVID-19 Hospital Noida: सीएम योगी ने नोएडा में किया कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन, मिलेंगी ये सुविधाएं

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह नोएडा में एक कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया। डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

अस्पताल का उद्घाटन करते सीएम योगी
अस्पताल का उद्घाटन करते सीएम योगी


नोएडा: राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा के सेक्टर-39 में एक आधुनिक COVID-19  अस्पताल का उद्घाटन किया। इस मौके पर नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के अलावा कई अन्य अफसर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

सेक्टर-39 में खोले गये इस नये कोरोना अस्पताल में 400 बेड की क्षमता है। इसके अलावा यहां कोविड-19 से संबंधित कई मॉडर्न सुविधाएं भी है। यह अस्पताल टाटा कंपनी के सहयोग से बनाया गया है। सीएम योगी आज सेक्टर-128 स्थित कोविड-19 के लिए बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने भी जाएंगे, जिसके बाद वह कोरोन संबंधित बैठक में भाग लेने के लिये सहारनपुर रवाना होंगे।

अस्पताल के उद्घाटन के लिये सीएम योगी के दौरे को लेकर नोएडा में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये। यहां ड्रोन को उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है और धारा 144 लागू की गयी। अस्पताल के आसपास सुरक्षा के ज्यादा कड़े प्रबंध पुलिस और प्रशासन द्वारा किये गये।  

यह भी पढ़ें | COVID-19 in UP: गोरखपुर पहुंचे CM योगी ने BRD मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों संग की बैठक, दिये ये जरूरी निर्देश

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यह अस्पताल बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यूपी में कोरोना वायर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 4,466 नए रोगी मिले हैं। बीते 24 घंटे में 95,737 नमूनों की जांच हुई, जिसमें से 4.6 फीसदी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। राज्य में अब तक कुल 1,13,624 मरीज मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 63 मरीजों की मौत हुई और अभी तक 1981 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस जान ले चुका है। 
 










संबंधित समाचार