Uttar Pradesh: सर्जरी के बाद बच्चे की मौत, झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज इलाके में कथित रूप से इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत के मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


उत्तर प्रदेश: एटा जिले के अलीगंज इलाके में कथित रूप से इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत के मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि अलीगंज इलाके में तिलक सिंह नाम के एक झोलाछाप डॉक्टर ने हरिशंकर नामक व्यक्ति के ढाई महीने के बच्चे का ऑपरेशन किया, जिसके बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण बुधवार को बच्चे की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: मैनपुरी में अस्पताल के बाहर किशोरी की दर्दनाक मौत के मामले में दो डॉक्टरों पर बड़ा एक्शन, जानिये पूरा अपडेट

सूत्रों के मुताबिक, आरोप है कि बच्चे की मौत के बाद भी सिंह ने उसके परिवार को कुछ नहीं बताया और भाग गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: अस्पताल में बच्ची की मौत, डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार