यूपी सरकार ने किया ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान, गोल्डन ब्वॉय नीरज को मिले दो करोड़, तालियों से गूंजा इकाना स्टेडियम, जानिये खास बातें
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा आज राजधानी में लखनऊ में टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियो का सम्मान किया गया। गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये की परस्कार राशि दी गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: टोक्यो ओलंपिक में भारत का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को आज यूपी की योगी सरकार ने एक भव्य समारोह में सम्मानित किया। राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ओलंपियंस के लिये आयोजित सम्मान समारोह में यूपी सरकार ने सभी खिलाड़ियों को 42 करोड़ की पुरस्कार राशि दी। ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया।
इकाना स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत तमाम मंत्री और कई गणमान्य लोग भी शामिल रहे। ओलंपिक में भारत का गौरव बढ़ाने वाले सभी खिलाड़ियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ओलंपकि खिलाड़ियों के साथ ही खेलों के कोचों को भी सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
यूपी सरकार द्वारा टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सभी 19 खिलाड़ियों को प्रति खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई है। टीम के मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख व टीम के प्रशिक्षक एवं सहायक स्टाफ को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि दी गई।
ओलंपिक में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की 19 खिलाड़ियों को प्रति खिलाड़ी ₹50 लाख की सम्मान राशि प्रदान की गई। टीम के प्रशिक्षक व सहायक स्टाफ को ₹10 लाख प्रति सदस्य प्रदान किया गया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में बदलेगा सत्ता का केंद्र, नवरात्र से लोकभवन में बैठेंगे सीएम योगी
समारोह में प्रदेश भर के 75 जिलों से जिलेवार 75-75 खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है, जो देश के दिग्गज खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर अपने कॅरिअर को आगे बढ़ा सकेंगे।