उप्र: बेटी को अगवा करने का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी
बदायूं जिले के एक गांव में बेटी को कथित तौर पर अगवा करने का विरोध करने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बदायूं (उप्र): बदायूं जिले के एक गांव में बेटी को कथित तौर पर अगवा करने का विरोध करने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उसने बताया कि घटना जिले के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव सादुल्लागंज की है और मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
उप्र : पिता ने बेटी और उसके प्रेमी की फावड़े से वार कर हत्या की, आत्मसमर्पण किया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने मृतक के भाई राजीव कुमार की शिकायत के हवाले से बताया कि सुधीर कर दोस्त सुरेंद्र उर्फ नन्हे ‘‘उनकी (सुधीर की) नाबालिग बेटी पर गलत नजर रखता था’’।
शिकायत में आरोप लगाया कि सुरेंद्र सोमवार रात अपने दो दोस्तों के साथ नाबालिग को अगवा करने पहुंचा और जब सुधीर ने इसका विरोध तो सुरेंद्र ने उस पर कथित रूप से गोली चला दी।
उसने बताया कि गोली सुधीर के पैर में जा लगी, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
बहराइच: RTI कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत, बेटी ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों की शिकायत के विपरित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया, ‘‘मामूली कहासुनी पर सुधीर के दोस्तों ने उसके पैर में गोली मार दी। अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई है।’’
उन्होंने बताया कि सुरेंद्र को गिरफ्तार कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।