Uttar Pradesh: संत कबीर नगर में जिला प्रशासन ने 20 दलालों को किया गिरफ्तार
यूपी के संत कबीर नगर में जिला प्रशासन ने दलालों पर बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संत कबीर नगर: जिला प्रशासन ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 दलालों को गिरफ्तार किया है। ADM और ASP की संयुक्त कार्यवाही से प्रशासनिक दफ्तरों में हड़कंप मच गया। ARTO कार्यालय से 11, जिला अस्पताल से तीन और रजिस्ट्री कार्यालय से 6 दलाल गिरफ्तार हुए। प्रशासन ने दलालों को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: STF ने रकम दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ADM और ASP की संयुक्त कार्यवाही से प्रशासनिक दफ्तरों में हड़कंप मच गया है। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: STF ने देवरिया में इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, आरोपी पर कई मामले हैं दर्ज
डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने कहा है कि दलालों को पनाह देने वाले सरकारी कर्मचारियों पर भी प्रशासन की नजर है। अगर सरकारी कर्मचारी की मिलीभगत पायी जाती है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।