Uttar Pradesh: खेत से मिट्टी निकालने का विरोध करने पर किसान को गोली मारकर घायल किया

डीएन ब्यूरो

कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में खेत से जेसीबी द्वारा मिट्टी निकालने का विरोध करने पर किसान को गोली मारकर घायल कर दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

किसान को गोली मारकर घायल किया
किसान को गोली मारकर घायल किया


कौशांबी: कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में खेत से जेसीबी द्वारा मिट्टी निकालने का विरोध करने पर किसान को गोली मारकर घायल कर दिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कौशांबी के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोटिया गांव निवासी दो भाई - सुग्गीलाल व रामलाल रविवार रात अपने गांव के ही रामबाबू (52) के खेत से चोरी से जेसीबी द्वारा मिट्टी खोद रहे थे।

यह भी पढ़ें | Encounter in UP: कौशांबी में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, चार लुटेरे गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

इसकी जानकारी होने पर रामबाबू मौके पर पहुंचे और विरोध करते हुए खुदाई बंद करा दी।

पुलिस के मुताबिक, इस पर रामलाल ने रामबाबू को तमंचे से गोली मार दी। रामबाबू के परिजनों के पहुंचने पर आरोपी वहां से भाग गए।

यह भी पढ़ें | Crime in Bihar: बेगूसराय में अपराधियों ने किसान को मारी गोली, जानिये पूरा मामला

श्रीवास्तव ने बताया कि घायल किसान को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायल रामबाबू की हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस ने मामले में आरोपी भाइयों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।










संबंधित समाचार