महराजगंज: रिश्वतखोरी के आरोप में नपा लेखपाल, निलंबन के आदेश, कानूनगो के खिलाफ भी होगी जांच, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में तहसील दिवस में घुघुली के लेखपाल और भिटौली के कानूनगो पर पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी गई। प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कार्यवाही की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

समाधान दिवस में शिकायत सुनते अधिकारी
समाधान दिवस में शिकायत सुनते अधिकारी


महराजगंज: जिले में शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में घुघुली के लेखपाल और भिटौली के कानूनगो के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। लेखपाल व कानूनगो पर पैमाइश के नाम पर पैसा मांगने का आरोप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें: फर्जी हॉस्पिटल की भेंट चढ़ी एक और महिला, ऑपरेशन के दौरान मौत, बरपा हंगामा, अस्पताल सील, प्रबंधक फरार, जानिये पूरी कहानी

यह भी पढ़ें | महराजगंजः बाप का अन्तिम संस्कार कर हाथ में तीर लेकर डीएम के पास पहुंचा बेटा

उपजिलाधिकारी सदर ने शिकायत का संज्ञान में लेते हुए घुघुली के लेखपाल राकेश सीतामढ़ी को सस्पेंड करने के आदेश दे दिये हैं।

इसके साथ ही भिटौली के कानूनगो रामसजीवन वर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करते हुए जांच के आदेश दिये। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन के कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: किसान दुर्घटना बीमा में क्लेम भुगतान के लिए लेखपाल घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने यूं बिछाया जाल, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार