Uttar Pradesh: बलिया में चुनाव प्रचार न करना सेना के जवान को पड़ा भारी, आरोपियों ने पीट-पीट कर किया घायल
यूपी के बलिया में बुधवार को एक जवान को चुनाव प्रचार न करना भारी पड़ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: जनपद के बैरिया कोतवाली थाना क्षेत्र में सेना के एक जवान को चुनाव प्रचार न करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। सेना के जवान को आरोपियों ने पीट-पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने कथित बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश सिहं के साथ आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना बैरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के अवध पेट्रोल पंम के पास की है।
यह भी पढ़ें |
बलिया: तिरंगे में लिपटा जवान का शव पहुंचा गांव, परिजनों में मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार आरोपी बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पीड़ित सुरेंद्र सिंह पर दबाव बना रहे थे। पीड़ित सैनिक के उनके पक्ष में प्रचार न करने के कारण बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के साथ आधा दर्जन लोगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मारपीट में सैनिक गंभीर रुप से घायल हो गया। इस दौरान जवान ने पहनी सोने की चेन भी गायब है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बलिया में पलटी पिकअप वैन, 21 महिला श्रमिक घायल