Uttar Pradesh: फतेहपुर में पत्रकार हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर में पत्रकार हत्याकांड पर पुलिस ने बड़ा कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर में पत्रकार हत्याकांड
फतेहपुर में पत्रकार हत्याकांड


फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में पत्रकार (journalist) की हत्या (Murder) मामले में पुलिस (Police) ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने लेखपाल समेत पांच हत्यारोपितों को गिरफ्तार (Arrest) किया। पुलिस ने हत्या के पीछे की वजह का भी खुलाशा किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने इस हत्या के पीछे संपत्ति का विवाद होना बताया।

पुलिस ने बताया कि करोड़ों की संपत्ति की खरीद-फरोख्त में रुपयों के वितरण को लेकर विवाद था। उसी के आवेश में आकर हत्या की थी।

यह भी पढ़ें | Ekta Gupta Murder Case: कानपुर हत्‍याकांड में हुआ एक और चौंकाने वाला खुलासा

गौरतलब है कि 30 अक्टूबर की रात चकबिसौली स्थित यार्ड में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या कर दी गई थी। उन पर धारदार हथियार लोहे की राड व डंडे के प्रहार किए गए थे।

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि तीन से चार स्थानों की संपत्ति का विवाद सामने आया है। करोड़ों के लेनदेन में लेखपाल भी शामिल था। उसकी बेनामी संपत्ति की जांच के साथ ही सभी हत्यारोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।

पांच लोग गिरफ्तार
नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने बताया कि इस मामले में नामजद आरोपियों अंकित तिवारी (25), बबलू उर्फ जितेंद्र पटेल (32), विपिन शर्मा (35), चिक्कन उर्फ आशीष कुमार (33) और राजस्व लेखपाल सुनील राणा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: दुकानदार का गन पॉइंट पर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर वसूली लाखों की रकम

उन्होंने बताया कि अभी 4 नामजद और 6 अज्ञात आरोपी फरार हैं जिन पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।

हत्या पर अखिलेश ने भी उठाए थे सवाल 
मामले को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही कांग्रेस और नगीना के सांसद चंद्रशेखर ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा  30 अक्टूबर की रात चकबिसौली स्थित यार्ड में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या की घटना से कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार