फतेहपुर: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, 10 घायल, एक की हालत गंभीर
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाल क्षेत्र स्थित धर्मदासपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले में रविवार को खागा कोतवाल क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया जिसमें दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें हिंसक झड़प की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विवाद उस समय भड़का जब प्रमोद कुमार और अन्य लोगों ने गांव के निवासी एक व्यक्ति से जमीन के मामले पर बातचीत करने के लिए घर पर पहुंच कर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान जब पीड़ित का परिवार बीच-बचाव के लिए आया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की, जिससे पीड़ित और उसके परिजनों को सिर पर गंभीर चोटें आईं और वे बेहोश हो गए।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फतेहपुर में पत्रकार हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित की ओर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए थाना खागा में शिकायत दी गई है, जिसमें करीब 20 से अधिक नामजद व्यक्तियों का उल्लेख किया गया है।
थाने में दी गई शिकायत के अनुसार आरोपियों ने पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों को गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी।
खागा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: दुकानदार का गन पॉइंट पर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर वसूली लाखों की रकम