Uttar Pradesh: गबन मामले में प्रधान, जेई और दो बीडीओ पर मुकदमा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम अहन में बिना कार्य कराए फर्जीवाड़ा कर पैसा हजम किये जाने के मामले में पुलिस ने जिला पंचायत राज अधिकारी की तहरीर पर ग्राम प्रधान, जेई व दो बीडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम अहन में बिना कार्य कराए फर्जीवाड़ा कर पैसा हजम किये जाने के मामले में पुलिस ने जिला पंचायत राज अधिकारी की तहरीर पर ग्राम प्रधान, जेई व दो बीडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: जौनपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों को युवक ने मारी गोली, एक की मौत, दो की हालत नाजुक

यह भी पढ़ेंः DN Exclusive- यूपी सरकार की उपेक्षा की मार झेल रहा करोड़ों की लागत से बना जनेश्वर मिश्र पार्क

यह भी पढ़ें | यूपी पुलिस के तांडव का वीडियो वायरल

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां कहा कि ग्राम अहन में सरकारी धन से काम कराया गया था, जिसकी‌ जांच जिला पंचायत राज अधिकारी से कराई‌ गयी। जांच में पता चला कि‌ जो कार्य हुआ वह आधा अधूरा था और कुछ कार्य हुआ ही नहीं। कागजों में हेराफेरी कर फर्जीवाड़ा किया गया, और फर्जी आंकड़े तैयार कर सरकारी धन निकाल लिया गया। (वार्ता)










संबंधित समाचार