Uttar Pradesh: प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों में जुटी यूपी सरकार, 5,000 विशेष आवासों के लिए समझौता, जानिेये ये खास बातें
उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान लगभग 5,000 विशेष आवास की व्यवस्था करने के लिए एक निजी कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![उप्र सरकार ने महाकुंभ](https://static.dynamitenews.com/images/2023/08/13/uttar-pradesh-up-government-engaged-in-preparations-for-prayagraj-mahakumbh-agreement-for-5000-special-houses-know-these-special-things/64d8d08355197.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान लगभग 5,000 विशेष आवास की व्यवस्था करने के लिए एक निजी कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
उन्होंने बताया कि विशेष आवास में ‘होमस्टे, बिस्तर और नाश्ता’ उपलब्ध रहेगा। साथ ही राज्य भर के प्रमुख शहरों और स्थानों पर ‘पेइंग गेस्ट’ इकाइयां स्थापित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि पर्यटन निदेशालय ने शुक्रवार को लुजर्न वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (ओजीए) के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
उन्होंने कहा कि यह एमओयू उत्तर प्रदेश में पर्यटन और पर्यटक सुविधाओं को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़ें |
होमगार्ड ड्यूटी घोटाला मामले में पांच अधिकारी गिरफ्तार, दी जाएगी सख्त सजा