Uttar Pradesh: बिजनौर में नदी के बहाव में फंसी यात्रियों से भरी यूपी रोडवेज बस, जानें क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर बिजनौर जिले के मंडावली थाना इलाके में कोटावाली नदी के तेज बहाव में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस फंस गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


बिजनौर: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर बिजनौर जिले के मंडावली थाना इलाके में कोटावाली नदी के तेज बहाव में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस फंस गयी। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नदी में फंसी रोडवेज बस के 40 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें | UP News: बिजनौर से सामने आया दिल दहलाने वाला मामला, महिला ने आशिक संग उठाया ये कदम

नजीबाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेन्द्र सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शनिवार सुबह नजीबाबाद- हरिद्वार मार्ग पर थाना मंडावली क्षेत्र में कोटावाली नदी में पहाड़ों की बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया।

सीओ के मुताबिक इस दौरान रोडवेज की एक बस 40 सवारी लेकर हरिद्वार जा रही थी और वह नदी के रपटे पर पानी के तेज बहाव मे फंस गयी। अधिकारी ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को जेसीबी मशीन से सुरक्षित बाहर निकाल कर बस को भी मशीन से निकलवा लिया गया।

यह भी पढ़ें | Road Accident In UP: बिजनौर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरायी तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की मौत

इस बीच एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रोडवेज बस रुपईडीहा से हरिद्वार जा रही थी।










संबंधित समाचार