Uttar Pradesh: जंगली हाथियों ने सिंचाई विभाग के चौकीदार को मार डाला
कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य से सटे सुजौली थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में सिंचाई विभाग के एक चौकीदार को जंगली हाथियों ने रौंद कर मार डाला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बहराइच: कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य से सटे सुजौली थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में सिंचाई विभाग के एक चौकीदार को जंगली हाथियों ने रौंद कर मार डाला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि अभयारण्य से सटे गिरजापुरी सिंचाई कालोनी में सिंचाई विभाग का दिहाड़ी चौकीदार देवेश्वर (52) शुक्रवार देर रात अपने घर से शौच के लिए निकला लेकिन काफी रात तक वह घर नहीं लौटा जिसके बाद घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि सुबह जब तलाश की गयी तो जंगल की झाड़ियों में देवेश्वर का लहुलूहान शव बरामद हुआ।
ग्रामीणों के अनुसार परिजन शव लेने पहुंचे तो आसपास मौजूद जंगली हाथी चिंघाड़ रहे थे, ऐसे में वे शव उठाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। तब परिजनों ने वन विभाग एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: गधे रंग देखकर वफादारी नहीं करते
वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों से बताया कि शनिवार सुबह मृतक परिवार द्वारा जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत की जानकारी मिलने पर पुलिस एवं वन विभाग के लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि मौके पर हाथियों के पद चिन्ह मिले हैं, जिससे लग रहा है कि हाथियों के हमले में देवेश्वर की जान गई है।
वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि सुबह भी लोगों ने हाथियों की चिंघाड़ सुनी है, ऐसे में लोगों को सजग रहने की सलाह दी गई है, साथ ही क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त बढ़ाई गई है।
यह भी पढ़ें |
बहराइच: बेशकीमती मूर्तियों के साथ तस्कर गिरफ्तार