Uttar Pradesh: ट्रैफिक को लेकर योगी सरकार ने सुनाया ये सख्त फरमान

डीएन ब्यूरो

यूपी की योगी सरकार ने नये साल में ट्रैफिक रुल्स को लेकर बड़ा फरमान सुनाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

योगी सरकार ने सुनाया बड़ा फरमान
योगी सरकार ने सुनाया बड़ा फरमान


लखनऊ: यूपी में अब तेज रफ्तार और गलत तरीके से ड्राइविंग करने वालों की खैर नहीं। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दुर्घटनाओं के मद्देनजर बुधवार को ट्रैफिक नियमों को लेकर बड़ा सख्त फरमान जारी किया है। योगी सरकार ने हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। 

सीएम योगी ने कहा कि अगर किसी गाड़ी का बार-बार चालान कटेगा तो गाड़ी मालिक का लाइसेंस और परमिट कैंसिल कर दिया जाएगा। उन्होंने सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यातायात नियमों को तोड़ने वाले बाइक, कार और ई-रिक्शा, ट्रक समेत सभी वाहनों चालकों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: STF ने कुख्यात अपराधी को हापुड़ से किया गिरफ्तार

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कसी नकेल

सीएम ने सड़क हादसे रोकने के लिए स्कूलों-कालेजों में छह से 10 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम चलाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए मोटरसाइकिलों में से ऊंची आवाज करने वाले मोडिफाई साइलेंसर व हॉर्न हटाए जाएं।

सीएम योगी ने नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर भी अधिकारियों को कड़ा एक्शन लेने का आदेश दिया है। उन्होंने नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाए जाने पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा गाड़ी में सीट बैल्ट और दो पहिया वाहनों पर हेलमेट ना लगाने को लेकर भी कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि जिलों में उन स्थानों को चिन्हित कर लें, जहां सड़क हादसे ज्यादा होते हैं। हादसों की वजह पता करें और उसे दूर करने की कार्ययोजना बनाएं।

यह भी पढ़ें | UP PCS-PPS Transfer: यूपी में 16 PCS और 8 PPS अफसरों का तबादला

सीएम ने ओवरलोडिंग पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब की तरह हर जिले में रोड सेफ्टी पार्क बनाए जाएं। बसों की फिटनेस का भी ध्यान रखा जाए। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार