Uttarakhand: उत्तराखंड के कमेड़ा में पांच दिन से बंद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खुला, बरतें ये सावधानी

डीएन ब्यूरो

चमोली जिले में गौचर के पास कमेड़ा में जबरदस्त भूस्खलन के कारण पिछले पांच दिन से बंद ऋषिकेश—बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को छोटे वाहनों के लिए खुल गया । पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

कमेड़ा में बंद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग
कमेड़ा में बंद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग


गोपेश्वर:  चमोली जिले में गौचर के पास कमेड़ा में जबरदस्त भूस्खलन के कारण पिछले पांच दिन से बंद ऋषिकेश—बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को छोटे वाहनों के लिए खुल गया ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि कमेड़ा में मलबा साफ कर राजमार्ग को फिलहाल छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया ।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड में भयंकर बारिश बनी आफत, लोगों का जीना हुआ दुश्वार, 7 की मौत

‘‘ऑलवेदर रोड’’ परियोजना में शामिल राजमार्ग पर कमेड़ा में सोमवार को भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ था जिससे पहाड़ी पर से मलबा गिरा था और सड़क का 100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था । करीब 100 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग पर यातायात बहाल हो पाया ।

मार्ग बंद होने से बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, चमोली और कुमाउं जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मोटर मार्गों से भेजा जा रहा था जिससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में ज्यादा समय लग रहा था और अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी।

यह भी पढ़ें | देहरादून: उत्‍तराखंड में भारी बारिश से फटा बादल, कई मकान क्षतिग्रस्त

 










संबंधित समाचार