Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड़ में वोटिंग को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, जाने अब तक मतदान प्रतिशत, पढ़ें ताजा अपडेट
उत्तर प्रदेश और गोवा के साथ उत्तराखंड़ में भी वोटिंग जोरों पर हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए उत्तराखंड़ में अब तक का मतदान प्रतिशत।
नई दिल्ली: उत्तराखंड़ में वोटिंग का सिलसिला जोरों पर है। आज उत्तराखंड़ के 70 सीटों पर मतदान कर रहा है। राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित नेताओं ने सुबह ही अपना वोट डाल दिया। चलिए अब बात करते है उत्तराखंड़ के अब तक मतदान प्रतिशत की।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand Lok Sabha Election: उत्तराखंड में एक चरण में होंगे चुनाव, जानिए वोटिंग डेट समेत ये बड़ी अपड़ेट
ताजा अपडेट के अनुसार उत्तराखंड़ में दोपहर 3 बजे तक 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके पहले दोपहर 1 बजे तक 35.97 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है। वहीं 11 बजे तक 18.97 प्रतिशत मतदान किया था। इससे पहले सुबह 9 बजे तक राज्य में 5.15 प्रतिशत मतदान किया था।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में 5 सीटों पर वोटिंग जारी, बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइनें
उत्तराखंड़ में दोपहर 1 बजे तक उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। यहां 1 बजे तक 40.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं राज्य में सबसे कम मतदान पिथौरागढ़ में हुआ है, यहां 1 बजे तक 29.68 प्रतिशत मतदान हुआ।