Uttarakhand: चमोली में ग्लेशियर टूटने कई हताहत, 150 लोग लापता, ऋषिकेश-बद्रीनाथ नैशनल हाइवे को बंद, रेसक्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड के चमोली जनपद में जोशीमठ के पास ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही सामने आने लगी है। पावर प्रोजक्ट में काम करने वाले 100 से 150 लोग लापता हैं। पढिये ताजा अपडेट

देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जनपद में जोशीमठ के पास ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही सामने आने लगी है। इस घटना में कई लोगों के हतातहत की आशंका है। पावर प्रोजक्ट में काम करने वाले कम से कम 100 से 150 लोग लापता हैं, इनमें से अधिकतर मजदूर बताये जा रहे हैं।
वहीं जोशीमठ के आसपास के कुछ गांव को लोगों का कहना है अभी भी वहां से ग्लेशियर टूटने की आवाजें आ रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत घटना का जायजा लेने के लिये प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गये हैं।
घटना के बाद आईटीबीपी, एनडीआरएफ समेत अन्य अर्धसैनिक बलों के जवान बड़ी संख्या में रेसक्यू ऑपरेशन में जुट गये हैं। राहत और बचाव अभियान को तेज कर दिया दिया गया है। ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट के टूटने से बड़ा नुकसान हो गया है।
100-150 casualties feared in the flash flood in Chamoli district: Uttarakhand Chief Secretary OM Prakash to ANI pic.twitter.com/JoR76lWEAb
— ANI (@ANI) February 7, 2021
जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि गांव के लोग बता रहे हैं. अभी भी वहां से आवाज आ रही है और भी ग्लेशियर टूटे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एसडीएम कुमकुम जोशी भी खुद घटना का जायजा लेने और राहत-बचाव के लिये प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गई है।
इस घटना में कितने लोग लापता हो गये हैं और कितने लोग घायल या प्रभावित हुए हैं, इसकी ठीक संख्या की अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन जिस बड़े पैमाने पर यह घटना घटी, उससे बड़ी संख्या में लोगों के प्रभावित होने की आशंका है।