Uttarakhand News: पौड़ी गढ़वाल में नवरात्रि पर मां विंध्यवासिनी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में इस समय नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

मां विंध्यवासिनी मंदिर जाते हुए श्रद्धालु (फाइल फोटो)
मां विंध्यवासिनी मंदिर जाते हुए श्रद्धालु (फाइल फोटो)


पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में इस समय नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। दूर-दराज से भक्तजन मां के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा के माहौल में लिपटा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंदिर समिति के मुताबिक इस वर्ष नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में लग रही हैं। भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में भक्तजन मां का आशीर्वाद लेने के लिए विशेष पूजा-अर्चना और हवन कर रहे हैं। श्रद्धालु यहां दीप प्रज्वलित कर रहे हैं और मां के भजन-कीर्तन में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी RPF के सिपाही ने कर डाला ये बड़ा कांड, 1 महीने पहले हुई थी..

परिसर में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेडिकल टीमें भी तैयार रखी गई हैं। इसके साथ ही, साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

स्थानीय व्यापारियों के लिए भी यह समय खुशहाली लेकर आया है। मंदिर परिसर के दुकानदारों ने बताया कि भक्तों की बढ़ती संख्या से उनके कारोबार में तेजी आई है। फूल, प्रसाद और पूजन सामग्री की दुकानों पर रौनक बनी हुई है। इस बार नवरात्रि की धूमधाम से व्यापारियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand News: होली और जुम्मे की नमाज को लेकर एसपी देहात ने की मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक, कही ये बात...

मां विंध्यवासिनी को शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है और मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मां का स्मरण करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं में परिवहन के लिए विशेष बस सेवाओं की व्यवस्था की गई है ताकि सभी भक्त आसानी से मंदिर पहुंच सकें।










संबंधित समाचार