Uttarakhand News: ऋषिकेश में गंगा स्नान के दौरान डूबा दिल्ली का युवक, SDRF ने बरामद किया शव

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में नहाने के दौरान दिल्ली से आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में नहाने के दौरान दिल्ली से आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय नरोत्तम के रूप में हुई है, जो अपने चार दोस्तों के साथ घूमने आया था। घटना के बाद SDRF की टीम ने खोज अभियान चलाया और अगले दिन उसका शव बरामद किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नरोत्तम अपने दोस्तों के साथ गंगा नदी के किनारे स्थित सच्चाधाम आश्रम के पास स्नान कर रहा था। अचानक वह तेज बहाव की चपेट में आ गया और कुछ ही सेकंड में नदी की गहराई में समा गया। उसके दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं बचा सके।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड में बड़ा हादसा, दिल्ली से घूमने आए 2 युवकों नदी में डूबे, SDRF का रेस्क्यू जारी

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और नरोत्तम के दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया।

SDRF की टीम ने शनिवार शाम को ही नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। गंगा के तेज प्रवाह और गहराई के कारण तलाश में कठिनाई आई, लेकिन रविवार सुबह टीम ने शव बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें | Dehradun News: Holi पर रेस्टोरेंट तोड़ फोड़ और आगजनी, अब हो गया ये Police Action

शव मिलने के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सूचना दे दी। मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है।










संबंधित समाचार