UttaraKhand News: देहरादून में हुई दिल दहलाने वाली घटना, आवारा सांड बना 2 लोगों का काल, जानिये पूरा मामला
उत्तराखंड के देहरादून से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान करके रख दिया है। जहां एक आवारा सांड ने दो लोगों को मौत के घात उतार दिया है। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देहरादूनः देहरादून जिले के डोईवाला में बड़ा हादसा घटा, जहां डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में लच्छीवाला के पास आवारा सांड ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार दोनों लोग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे व्यक्ति ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: हरिद्वार के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, रितेश शाह बने नए कोतवाल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार 28 मार्च शाम को करीब सात बजे हुआ।बताया जा रहा है कि डोईवाला इलाके के ही रहने वाले 32 साल के विजय लोधी पुत्र दुखीराम किसी काम से अपनी परिचित वीरेंद्र छेत्री पुत्र दिल बहादुर निवासी लच्छीवाला के साथ स्कूटी पर कही जा रहे थे, तभी सड़क पर घूम रहे आवारा सांड ने उनको टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: सांसद त्रिवेंद्र रावत ने लोकसभा में अवैध खनन का उठाया मुददा, टास्क फोर्स गठित करने की मांग की
इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी। मौके पर मौजूद लोग तत्काल दोनों को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट लेकर गए। जिसके बाद विजय लोधी को तो डॉक्टरों ने पहले ही मृत घोषित कर दिया था, लेकिन वीरेंद्र छेत्री ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।