Uttarakhand: घटिया निर्माण सामग्री पर उर्गम घाटी के युवाओं का आक्रोश, PMGSY अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी

डीएन ब्यूरो

उर्गम घाटी के युवा हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने को लेकर आक्रोशित हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट



चमोली: उर्गम घाटी के युवा हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने को लेकर आक्रोशित हैं। यह मार्ग पंच ब्रदी ध्यान बदरी एवं पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर सहित 20 गांवों के लिए जीवन रेखा का काम करता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, एमजीएसवाई द्वारा निर्धारित 14 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस सड़क के सुधारीकरण का कार्य मार्च में पूरा होना है, लेकिन निर्माण कार्य की धीमी गति और घटिया सामग्री के उपयोग ने स्थानीय युवाओं में गुस्सा भड़का दिया है। 

यह भी पढ़ें | Breaking News: उत्तराखंड के माणा में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही, कई मजदूर दबे, रेसक्यू जारी, जानिये पूरा अपडेट

स्थानीय युवाओं ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उनका आरोप है कि बिना तकनीकी स्टाफ के काम किया जा रहा है और ठेकेदारों की मिलीभगत से सड़कों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। युवाओं ने मांग की है कि शीघ्र ही छोटे ठेकेदारों को हटाया जाए, क्योंकि वे मनमानी कर रहे हैं और उनके पास आवश्यक तकनीकी ज्ञान की कमी है। 

इस विशेष निरीक्षण के दौरान पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने सड़क के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गईं। निर्माणाधीन सड़क के भैटा भर्की बांसा के किमी 15 पर ग्राम पंचायत रांता एवं आटकुला के परिवार खतरे में आ गए हैं। घटिया निर्माण के कारण 18 परिवारों के लिए यह समस्या बनी हुई है, जिससे स्थानीय निवासियों में चिंता का माहौल बना हुआ है। 

यह भी पढ़ें | Uttarakhand Glacier Burst: चिपको आंदोलन की जननी गौरा देवी के गांव रैणी वालों ने जताई थी तबाही की आशंका, ऋषि गंगा प्रोजेक्ट का किया था विरोध










संबंधित समाचार