सुन्नी मौलाना की मुसलमानों से अपील, होली के दिन देर से अदा करे नमाज़

डीएन संवाददाता

इस बार होली का पर्व 2 मार्च को मनाया जाएगा, इसी दिन जुमा भी है। ऐसे में होली और नमाज का सही तरह से समापन हो सके, इसके लिए लखनऊ के सुन्नी मौलाना ने बड़ी पहल की है।

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी (फाइल फोटो)
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी (फाइल फोटो)


लखनऊ: यूपी की राजधानी के सबसे बड़े सुन्नी मौलाना खालिद रशीद फिरंगी ने हिंदी-मुस्लिम एकता की एक बड़ी मिशाल पेश की है। इस बार होली का पर्व 2 मार्च को है और इसी दिन जुमा भी है। जुमे के दिन देश भर के मुस्लिम भाई विशेष नमाज़ अदा करते है।  

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: होली के चलते सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

होली और जुमा एक ही दिन आने के कारण कोई असुविधा न हो, इसके लिये सुन्नी मौलाना ने एक शानदार पहल की है। मुस्लिम और हिन्दू भाई को दिक्कत न हो, इस वजह से सुन्नी मौलाना ने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि वो नमाज़ पढ़ने के समय को थोड़ा सा आगे बढ़ा दें। उन्होंने  बताया कि ईदगाह में जुमे की नमाज दोपहर 1.45 बजे अदा की जाएगी। बता दें कि इससे पहले यहाँ पर हर शुक्रवार को दोपहर 1 बजे नमाज अदा की जाती थी। 

यह भी पढ़ें | Happy Holi: यूपी में 18 और 19 मार्च को होली की छुट्टी, सरकार ने घोषित किया होली का दो दिवसीय अवकाश, पढ़ें ये अधिसूचना

होली के अवसर पर सुन्नी मौलाना की इस अपील की खूब सराहना की जा रही है।










संबंधित समाचार