वाराणसी: पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान, किसी को थमाया गुलाब तो किसी का कटा चालान

डीएन संवाददाता

सावन के पावन पर्व पर शहर की यातायात व्यवस्था को सही एवं सुचारू रूप से चलाने के लिए शहर के हर एरिया में पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर पुलिस द्वारा कई लोगों के चालान किये गये और उन्हें आगे से ट्रैफिक नियम न तोड़ने की हिदायत दी गयी। पूरी खबर..

याताात नियमों के पालन पर गुलाब देते पुलिस अधिकारी
याताात नियमों के पालन पर गुलाब देते पुलिस अधिकारी


वाराणसी: सावन के पावन पर्व पर शहर की यातायात व्यवस्था को सही एवं सुचारू रूप से चलाने के लिए शहर के हर एरिया में पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया।  इस अभियान में जो व्यक्ति हेलमेट पहनकर ड्राइव करते मिला उसको गुलाब दे कर सम्मानित किया गया, जबकि हेलमेट लगाए बिना वाहन चलाने वालों का पुलिस द्वारा चालान  किया गया।

 

 

यह भी पढ़ें | वाराणसी: चेकिंग अभियान के दौरान बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, 7 बाइकें बरामद

यातायात एसपी सुरेश सिंह रावत ने बताया कि जनपद वाराणसी में 20 से 30 प्रतिशत  ही लोग हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है। इसको देखते हुए बुधवार को हम लोग मेगा ड्राइवर अभियान चलाए हैं। सुरेश रावत ने बताया कि आज सुबह नौ बजे से 359 टीमें हमारी ग्राउंड पर जो चेकिंग कर रही हैं।

 

 

यह भी पढ़ें | अमेठी: एसपी के निर्देशों पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, 200 वाहनों के कटे चालान

उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य हेलमेट न पहनने वालों, ब्लैक स्क्रीन, प्रेशर हॉर्न आदि पर कार्यवाही कर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक बनाना है। बुधवार को पचास हजार चालान करने का लक्ष्य पुलिस द्वारा रखा गया है। जो लोग बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे हैं उनका ड्राइविंग लाइसेंस लेकर 3 महीने तक उस को सस्पेंड कराया जाएगा।
 










संबंधित समाचार