वाराणसी: सऊदी अरब में पिता की मौत, शव को वापस लाने के लिये पुत्र की सरकार से गुहार

admin

आज़मगढ़ जिले के एक निवासी की सऊदी अरब में मौत हो गई है। जिसके बाद मृतक का परिवार शव के लिए दर-दर भटक रहा है।पढ़िए पूरी खबर



वाराणसी: यूपी के आज़मगढ़ के एक व्यक्ति की सऊदी अरब में मौत का मामला सामने आया है। मृतक का नाम मूरत है और वो सऊदी अरब में काम कर रहा था। जिसके बाद मृतक के बेटे वीरेंद्र ने अपने पिता के शव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर अपने पिता के शव को देश में वापस लाने की मांग की है।  

यह भी पढ़ें | रामजीत हत्याकांड: सुलग रहा गांव, पोस्टमार्टम के 12 घंटों के बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार

मीडिया से बात करते हुए मृतक मूरत के बेटे वीरेंद्र ने कहा कि उसके पिता की मौत पिछले महीने ही हो चुकी थी। लेकिन सऊदी अरब में मालिक ने अभी तक इस बारे में उन्हें किसी भी तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी है। उनकी मौत की जानकारी वहां पर काम कर रहे पिता के साथी कर्मचारियों ने उन्हें दी है। जिसके बाद से घर वालों के हाल ख़राब है। उनका परिवार पिता के शव के लिए दर-दर भटक रहा है। वहीं शुक्रवार को उनका पत्र विदेश मंत्रालय को भेज दिया गया है।  

यह भी पढ़ें | आजमगढ़: श्री खाटू श्याम सेवा ट्रस्ट ने 300 गरीबों को बांटी कंबल










संबंधित समाचार