Prayagraj: इंस्पेक्टर तरुण पांडेय ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, वाराणसी क्राइम ब्रांच में मचा हड़कंप
52 साल के एक इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली। उनके द्वारा सुसाइड के बाद परिवार में मातम छा गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

प्रयागराज: वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर तरुण पांडेय (52) ने अपने घर पर लाइसेंसी राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले कुछ समय से प्रयागराज स्थित घर में अकेले रह रहे थे और रीढ़ की बीमारी से पीड़ित थे।
सिर में मारी गोली, मौके पर ही मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। म्योर रोड स्थित उनके आवास से अचानक गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
वॉयस रिकॉर्डर ऑन था
पुलिस जब गेट फांदकर अंदर पहुंची तो इंस्पेक्टर का शव बेड पर खून से लथपथ पड़ा मिला। उनके सिर पर गोली लगी थी। पास में उनकी लाइसेंसी राइफल पड़ी थी। घटनास्थल से बीयर की बोतल और एक मोबाइल फोन, जिसमें वॉयस रिकॉर्डर ऑन था, बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: गर्लफ्रेंड के चक्कर, कई की जान सकंट में, जानिये हैरान करने वाली घटना
पहले गोली मिस हुई, दूसरी से दी जान
फोरेंसिक जांच में पता चला कि तरुण पांडेय ने पहली गोली चलाई, जो मिस हो गई, इसके बाद दूसरी गोली चलाई जो गले से होते हुए सिर को चीरती हुई छत से जा टकराई। छत का प्लास्टर भी उखड़ गया। गोली लगने से चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पहचान पाना मुश्किल हो गया।
रीढ़ की बीमारी और सस्पेंशन से थे परेशान
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तरुण पांडेय रीढ़ की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और दिल्ली में इलाज चल रहा था। इसके अलावा, वह 12 सितंबर 2024 को ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के कारण सस्पेंड कर दिए गए थे। बाद में बहाली हुई, लेकिन उन्होंने जॉइन नहीं किया और फिर से गैरहाजिर रहे।
परिवार से दूर थे, बेटी की हाल ही में हुई थी शादी
यह भी पढ़ें |
Breaking: आज़मगढ़ शराब कांड में बड़ी सफलता, विधायक रमाकांत यादव का करीबी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
इंस्पेक्टर की पत्नी पूनम पांडेय होली के समय बेटे ईशान के पास बेंगलुरु गई थीं। मार्च में ही उनकी बेटी अंशु की शादी हुई थी। रविवार रात अंशु अपने पति के साथ लखनऊ से प्रयागराज पहुंचीं। तरुण पांडेय के ड्राइवर सुनील यादव ने बताया कि उन्हें 10 दिन पहले छुट्टी पर भेज दिया गया था। इंस्पेक्टर ने कहा था कि वे दिल्ली इलाज के लिए जा रहे हैं और लौटने पर बुलाएंगे।
हर पहलू की जांच में जुटी पुलिस
ACP कर्नलगंज राजीव यादव ने बताया कि मोबाइल फोन को कब्जे में लिया गया है, और यह जांच की जा रही है कि इंस्पेक्टर ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम क्यों उठाया। DCP अभिषेक भारती ने बताया कि राइफल जब्त कर ली गई है, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।