Varanasi Lok Sabha Poll: पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार दाखिल किया नामांकन, शाह समेत ये बड़े नेता रहे मौजूद

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है। नामांकन से पहले प्रधानमंत्री ने घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजन भी किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी ने किया नामांकन
पीएम मोदी ने किया नामांकन


वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लगातार तीसरी बार वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया है। इस बार उनके प्रस्तावकों में अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कराने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ दिव्यांग नेशनल शूटर सुमेधा पाठक के साथ पद्म अलंकृतों को शामिल किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीएम मोदी ने आज सुबह अस्सी घाट पर गंगा स्नान किया फिर मां गंगा की पूजा की। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी समेत 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। इसके अलावा भाजपा एनडीए गंठबंधन के वरिष्ठ नेता भी इस मौके पर शामिल रहें।

यह भी पढ़ें | Happy Birthday PM Narendra Modi: वाराणसी के मंदिर में एक प्रशंसक ने चढ़ाया 1.25 किलो सोने का मुकुट

गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन पूजन के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री ने कालभैरव मंदिर में विशेष पूजन और आरती से जीत की मंगल कामना की।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन के पूर्व सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट साझा किया। अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है। अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election: जानिए कौन हैं श्याम रंगीला, जो PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव










संबंधित समाचार