वाराणसी: पीएम मोदी का रंगोली और फूलों से स्वागत करेंगी फूलपत्ती देवी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्म दिन के मौके पर 17 सिंतबर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी के स्वागत की यहां जोरदार तैयारियां तल रही है। बुजुर्ग फूलपत्ती देवी ने मोदी के स्वागत के लिये खास योजना तैयार की है। फूलपत्ती देवी के नरउर गॉव से डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सिंतबर को अपने जन्मदिन पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। मोदी के स्वागत के लिये यहां व्यापक तैयारियां की जा रही है। अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी जहां काशीवासियों को लगभग 534 करोड़ रूपये की योजनाओं का गिफ्ट देंगे वहां काशीवासी अपने नेता का कई तरह से स्वागत करेंगे।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी के लोग लगा रहे नारे.. गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो
पीएम मोदी के आगमन को लेकर हुए काशी को चमकाने का काम किया जा रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है। पीएम मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे हेलीकाप्टर से डीरेका जाएंगे। वहां से वे काशी विद्यापीठ ब्लाक के नरउर जाएंगे, जहां प्राथमिक पाठशाला के बच्चों के बीच केक काटकर अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे और बच्चों से बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी दौरे पर कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
वाराणसी के नरउर गांव के लोगों में पीएम को दौरे को लेकर काफी उत्साह है। गांव की बुजुर्ग महिला फूलपत्ती देवी ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में प्रधानमंत्री के आगमन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हमारे गाँव में आज तक कोई मंत्री या नेता नही आया था। अब पीएम मोदी के आने से गांव वालों में काफी उत्साह है। फूलपत्ती देवी ने कहा कि वह पीएम मोदी के स्वागत में वह अपने घर के आगे रंगोली बनायेंगी। पूरे गांव में भी रंगोली बनवाई जायेंगी और फूलों से पीएम का स्वगत करेंगे।
गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण फूलपत्ती देवी की 1 विस्वा जमीन और 1 कुंटल धान की फसल को भी नुकसान पहुंचा इसके बावजूद भी वह पीएम मोदी के आगमन को लेकर खुश है।