Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मामले पर आज की सुनवाई पूरी, आगे की सुनवाई पर कल होगा फैसला

डीएन ब्यूरो

वाराणसी में ज्ञानवापी मामले पर जिला अदालत द्वारा आज की सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट आगे की सुनवाई पर कल फैसला करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ज्ञानवापी मस्जिद (फाइल फोटो)
ज्ञानवापी मस्जिद (फाइल फोटो)


वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर वाराणसी की जिला अदालत में आज की सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। आगे की सुनवाई पर कोर्ट द्वारा कल फैसला किया जायेगा। 

जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर लगभग 45 मिनट सुनवाई की और उसके बाद फैसले को कल तक के लिये सुरक्षित रख लिया।

जानकारी के मुताबिक कोर्ट में आज दीवार गिराने और मलबा हटाने को लेकर चर्चा नहीं हो सकी। आज अदालत में वर्शिप एक्ट और शिव पूजन पर चर्चा हुई। सभी पक्षों को सुनने का बाद अदालत ने कल तक के लिये फैसला सुरक्षित रख लिया। 

यह भी पढ़ें | Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर के तहखाने के अधिकार मामले पर सुनवाई पूरी, अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित, जानिये पूरा अपडेट

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला कोर्ट द्वारा मामले की सुनवाई की जा रही है। शीर्ष अदालत ने सिविल कोर्ट से इस मामले को जिला कोर्ट भेजने का आदेश दिया था। जिला अदालत अब मामले को लेकर कल फैसला करेगा।










संबंधित समाचार