ज्ञानवापी मामला : जानिए मुस्लिम पक्ष की कब होगी सुनवाई
वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ स्थगित कराने के मुस्लिम पक्ष के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तारीख तय की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वाराणसी: वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ स्थगित कराने के मुस्लिम पक्ष के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तारीख तय की है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुस्लिम पक्ष व्यास जी के तहखाने में जिला अदालत के हाल के आदेश पर दोबारा शुरू की गयी पूजा-पाठ को 15 दिन के लिये रोककर सुनवाई करने का आग्रह किया था।
यह भी पढ़ें |
Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मामले पर आज की सुनवाई पूरी, आगे की सुनवाई पर कल होगा फैसला
यह भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर भड़के, जानिए क्या साधा निशाना
इस पर आज हिंदू पक्ष ने जिला जज अनिल कुमार (पंचम) की अदालत में आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि जब उच्च न्यायालय में 12 फरवरी को इसी मुद्दे पर सुनवाई होनी है तब निचली अदालत में इस मामले में सुनवाई करने का कोई औचित्य नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में सर्वेक्षण जारी, मुस्लिम पक्ष ने फिर दी बहिष्कार की चेतावनी, जानिये ताजा अपडेट
यह भी पढ़ें: भाजापा ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा
इस पर जिला जज ने मामले की सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तारीख नियत कर दी।