जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए दो जवानों का पार्थिव शरीर पहुंचा वाराणसी.. दी गई श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तानी सेना स्नाइपर हमले में शहीद हुए जेसीओ गमर बहादुर थापा और सूबेदार रमन थापा के पार्थिव शरीर बीती रात वाराणसी पहुंचे। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
वाराणसी: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तानी सेना स्नाइपर हमले में शहीद हुए दो जवानों के पार्थिव शरीर बीती रात वाराणसी पहुंचे। दोनों जवान सूबेदार दमर थापा व सूबेदार रमन थापा यह दोनों जवान वाराणसी के 39 जीटीसी के जवान थे। रविवार देर रात इनका शव 39 जीटीसी लाया गया जहां सुबह इनको सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में भीषण मुठभेड़.. सेना ने छह आतंकवादी किए ढ़ेर
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तानी सेना स्नाइपर हमले में शहीद हुए जेसीओ गमर बहादुर थापा और सूबेदार रमन थापा के पार्थिव शरीर बीती रात वाराणसी पहुंचे, वहीं सूबेदार रमन थापा के पिता कैप्टन समन सिंह थापा ने कहा कि हमे गर्व है कि मेरा बेटा देश के काम आया पर मैं पिता हूं @UPGovt pic.twitter.com/TBb6Zz25k5
— डाइनामाइट न्यूज़ (@DNHindi) December 24, 2018
एसएसपी डीएम व सेना के अधिकारियों ने दोनों शहीदो को पुष्पांजलि दी। इसके बाद सहीद के शव को हरीशचंद्र घाट पर ले जाया गया जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई यह दोनों जवान नेपाल के लुम्बिनी के रहने वाले थे। सूबेदार दमर थापा जिनका भरा पूरा परिवार बीवी, 2बच्चे, 1छोटा भाई व माता पिता। वहीं, सूबेदार रमन थापा जिनकी बीवी एक बच्चा 2 छोटे भाई का हैं।
यह भी पढ़ें |
J&K: कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, सर्च ऑपरेशन में तीन जवान शहीद
39 जीटीसी के कमांडेंट हुकुम सिंह बैंसला ने कहा कि कुपवाड़ा में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में जवान को लगी गोली में बचाने गए दूसरे जवान को भी गोली लग गयी जिससे दोनों शहीद हो गए भारत को गर्व है अपने जवानों पर। वही सूबेदार रमन थापा के पिता कैप्टन समन सिंह थापा ने कहा कि हमे गर्व है कि मेरा बेटा देश के काम आया पर मैं पिता हु और बेटे के खोने का गम भी है।