Vastu Tips: क्या आपको पता है वास्तु क्या होता है? मंदिर घर में कहां रखना चाहिये?

रानी टिबड़ेवाल

वास्तु का सही ज्ञान किसी भी इंसान के जीवन में सफलता औऱ असफलता के दृष्टिकोण से काफी मायने रखता है। आज हम आपको डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में बता रहे हैं कि घर के अंदर मंदिर किस कोने में रखना चाहिये?

घर के अंदर मंदिर (फाइल फोटो)
घर के अंदर मंदिर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: आज के अंक में हम आपको डाइनामाइट न्यूज़ पर बता रहे हैं कि घर के किस कोने में मंदिर रखना चाहिये। 
घर के बेडरुम में भूलकर भी मंदिर की स्थापना नहीं करना चाहिये। इससे बहुत दोष लगता है।

यह भी पढ़ें | Vastu Tips by Rani Tibrewal: घर का रसोई घर किस दिशा में होना चाहिये?


वास्तु के लिहाज से उत्तर-पूर्व की दिशा में मंदिर स्थापित करना चाहिये। 
पूर्व दिशा के स्वामी इंद्र देवता होते हैं और ये सूर्य देवता का निवास स्थान है। 

 

यह भी पढ़ें | चेहरे का मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान..










संबंधित समाचार