अगर आप भी चाहते हैं लंबे और घने बाल तो जरूर पढ़ें ये खबर

डीएन संवाददाता

हर लड़की का सपना होता है कि उनके बाल लंबे,घने और खूबसूरत हो लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, अनियमित खानपान और तनाव के कारण बालों से संबंधित कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप लहसुन और नारियल तेल के इस्तेमाल से लंबे, घने और खूबसूरत बाल पा सकते हैं। बता दें कि लहसुन सिर्फ सब्जी में स्वाद बढ़ाने के लिए ही नही होता है। इसके अलावा यह बालों के लिए भी काफी कितना फायदेमंद माना जाता है।

यह भी पढ़े: चेहरे का मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान..

यह भी पढ़ें | चिलचिलाती धूप में रखे खुद को स्टाइलिश..

वैज्ञानिकों और एक्सपर्ट्स का भी मानना कहना है कि लहसुन एक खास तरह का तत्व होता है जो बालों को कई कमियों से बचाता है।बालों में लहसुन लगाने से बालों की जड़े मजबूत होती हैं। साथ ही यह बाल झड़ना रोकता है और स्‍कैल्‍प को पोषण भी देता है। वहीं आपके ये भी बता दें कि नारियल तेल के साथ लहसुन का पेस्ट लगाने से भी बाल लंबे और घने होते हैं।

यह भी पढ़ें | इस हेयरकलर को ट्राई करके दिखें स्टाइलिश और खूबसूरत..

इसके लिए आप किसी बाउल में लहसुन का बारीक पेस्ट ले और इसमें नारियल का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं। करीब 3 से 4 घंटे तक इस मिश्रण को बालों पर ही लगे रहने दें उसके बाद बाल धो लें। कुछ समय तक ऐसा करने से आपके बाल जड़ से मजबूत और घने होंगे।










संबंधित समाचार