Crime in UP: बुलंदशहर में तीन साल से फरार चल रहा शातिर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

DN Bureau

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के अकराबाद क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में तीन साल से फरार चल रहा शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल


बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के अकराबाद क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में तीन साल से फरार चल रहा शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।

यह भी पढ़ें | मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, अन्य कुख्यात फरार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बुधवार को बताया कि सिकंदराबाद थाना प्रभारी राजपाल सिंह मंगलवार और बुधवार की रात गुर्जर चौक पर संदिग्धों के तलाशी अभियान में जुटे थे कि मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध उधर आया और पुलिस को देख कर वापस भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया जिस पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में मोटर साइकिल सवार पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। (वार्ता) 

यह भी पढ़ें | बुलंदशहर LIVE: गोकशी को लेकर मची हिंसा से जुड़ी हिलाकर रख देने वाली 5 बातें..










संबंधित समाचार