Video: सोना-चांदी, धन-दौलत और सामान नहीं, चोरों ने चुराई ये गजब चीज, देखिये वीडियो

डीएन ब्यूरो

चोरों द्वारा नकदी, आभूषण और अन्य महंगी चीजें चोरी होने की घटना तो सामने आती रहती है लेकिन यूपी के देवरिया से चोरों जो कुछ चुराया, उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतिकात्मक छवि
प्रतिकात्मक छवि


देवरिया: अब तक आपने चोरों को कैश, जूलरी और अन्य महंगी चीजें को चोरी करते देखा होगा या खबरों में सुना होगा। लेकिन यूपी के देवरिया से चोरों ने जो कुछ चुराया, उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। नहीं नहीं, चोरों ने न बाइक चुराई और न चुराई गाड़ी, बल्कि चुरी किया तो एक कुत्ता... 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये मामला खजुहा चौराहे पर हुआ। जहां डेंटल क्लिनिक के डॉ मयंक का काले रंग का लेब्राडोर को कोई चुराकर ले गया। इस घटना को चोर ने रात के अंधेरे में अंजाम दिया। चोर बीती रात 11 बजे के बोलेरो गाड़ी से आया और मौका देखकर डॉग को ले गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। 

यह भी पढ़ें | Gangrape in Deoria: देवरिया में घर में खाना गई महिला के साथ गैंगरेप

CCTV फुटेज में क्या दिखा?

वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉग अपने घर के बाहर आराम से बैठा है कि इतने में एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी आती है, जिसमें से एक शख्स बाहर निकलता है। वह पहले इधर उधर देखता है और फिर गाड़ी का गेट खोलता है और डॉग को उठाकर अंदर डाल देता है। फिर वह गाड़ी लेकर वहां से फरार हो जाता है।  

यह भी पढ़ें | Crime in Deoria: पड़ोसी पर कोई कैसे करे भरोसा? देवरिया के युवक ने ये क्या कर डाला

चोर कुत्ते का क्या करेगा?

अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर कोई डॉग को क्यों चुराकर ले गया, क्या वह इसे बेच देगा? क्योंकि लैब्राडॉर अगर आप मार्केट में खरीदने निकलेंगे तो ये आपको 20 से 50 हजार रुपये तक में मिलेगा। 










संबंधित समाचार