VIDEO: वोटिंग तो बीत गयी लेकिन जीतेगा कौन सोनौली चेयरमैन का चुनाव? जानिये क्या कह रही है जनता?

डीएन संवाददाता

भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित महराजगंज जिले के सोनौली बार्डर पर इन दिनों सियासी तपिश उफान मार रही है। जनता अपने नगर पंचायत का नया चेयरमैन चुनने के लिए वोट तो डाल चुकी है लेकिन अब बारी है मतगणना की। ऐसे में क्या सोचती है जनता? आखिर जीतेगा कौन, इसी सवाल को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ की टीम पहुंची पब्लिक के बीच।



सोनौली (महराजगंज): जिस खबर से आम जनता का सीधा सरोकार होता है, उसके हर पहलू से आपको बाखबर रखता है सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़। तभी तो हमारा मूलमंत्र है "खबर सच्ची क्योंकि सोच अच्छी"

पूरे महराजगंज जिले में खबरों का मतलब सिर्फ और सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़। जनता का भरोसा डाइनामाइट न्यूज़। महराजगंज में हर गरीब की आवाज डाइनामाइट न्यूज़। 

जिले भर में 4 मई को वोटिंग हो जाने के बाद हर कोई जानना चाहता है कि उनके वहां कौन सा प्रत्याशी जीतेगा। इस सवाल का जवाब जानने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ की टीम हर एक नगर पालिका और नगर पंचायत में जाकर वहां मतदाताओं की राय जान रही है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj Election: 317, सिसवा विधानसभा क्षेत्र अब तक की वोटिंग में सबसे आगे, जानिये महराजगंज जिले में वोटिंग का पूरा हाल

इसी कड़ी में आज डाइनामाइट न्यूज़ की टीम पहुंची है सोनौली नगर पंचायत में। यहां पर बड़ी संख्या में मतदाताओं से डाइनामाइट न्यूज़ ने बातचीत की। मैदान में कुल 10 प्रत्याशी हैं। 

सोनौली नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए सपा से बैजू यादव, भाजपा से अखिलेश त्रिपाठी, कॉंग्रेस से हबीब खान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में दीपक कुमार, कामना त्रिपाठी, कन्हैया जायसवाल, महेंद्र, रमेश, मीना, अब्दुल अहद अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

सोनौली नगर पंचायत में इस बार 72.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां की दिलचस्प कहानी यह है कि सपा के जमाने में अखिलेश यादव ने 2016 में सोनौली को नगर पंचायत का दर्जा दिया, तब यहां से पहली बार कामना त्रिपाठी निर्दल उम्मीदवार के रुप में चुनाव जीती थीं।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः सोनौली के जसमति हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आधा दर्जन गिरफ्तार

इस बार यहां कांटे की चतुष्कोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है। यहां की जनता कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है लेकिन इनके मुताबिक यहां चार प्रत्याशी मुख्य रुप से चुनाव जीत के लिए मजबूती से दावा ठोंके हुए हैं इनमें दीपक कुमार, हबीब खान, बैजू यादव और कामना त्रिपाठी शामिल हैं।

इन चारों में जीत किसके हाथ लगेगी यह तस्वीर 13 मई को साफ होगी। 
 










संबंधित समाचार