विजिलेंस विभाग करेगा गाजियाबाद आवास विकास परिषद के सिद्धार्थ विहार योजना में 350 करोड़ के जमीन घोटाले की जांच
उत्तर प्रदेश के आवास एवं विकास परिषद से बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। सिद्धार्थ विहार योजना में हुए 350 करोड़ के जमीन घोटाले की जांच अब विजिलेंस विभाग को सौंपने को तैयारी कर ली गयी है। पूरी खबर:
लखनऊ/गाजियाबाद: आवास एवं विकास परिषद के आयुक्त रणवीर प्रसाद एक्शन ने पांच अफसरों के खिलाफ विजिलेंस जांच की सिफारिश आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण को पत्र लिखकर की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वाटर ट्रीटमेंट के लिए आरक्षित जमीन पर गौड़ संस ने मकान बनाकर बेचे डाले। आवास विकास के अफसरों ने इसके लिए नियम-कायदों में जमकर हेराफेरी और मनमानी की।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
पिछले साल जुलाई में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने दोषियों को चिन्हित करने का बीड़ा उठाया।
इसी कड़ी में शासन ने पिछले साल जुलाई में ACS नियुक्ति देवेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी की SIT बनायी। इस कमेटी में मेरठ मंडलायुक्त और ADG मेरठ जोन सदस्य बनाये गये।
यह भी पढ़ें |
सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली में हिंसा के बाद यूपी पुलिस हाई एलर्ट पर
जांच कमेटी ने मामले में व्यापक गड़बड़ियां पायी। अब इस मामले में विजिलेंस जांच की सिफारिश के बाद दोषियों के हाथ-पांव फूल गये हैं। यदि विजिलेंस ने ईमानदारी से जांच की तो कई भ्रष्टाचारी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।