Entertainment Feed: कोरोना की जंग से लड़ने के लिए साउथ के इस सुपरस्टार ने दिया बड़ा योगदान
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने कोरोना वायरस की जंग से लड़ने के लिए 1.3 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है।
मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने कोरोना वायरस की जंग से लड़ने के लिए 1.3 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है।
बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के कई कलाकार कोरोना की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। अब इस कड़ी में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम भी जुड़ गया है। विजय ने कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 1.30 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों को राशन से लेकर जरूरत का भी सामान उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें |
बहुत बड़ी खबर: कोरोना के चलते देश भर में ट्रेन सेवा बंद करने का ऐलान
#TDF #MCF ?? pic.twitter.com/MF4Rdf8Y5j
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) April 27, 2020
एक ट्वीट करते हुए विजय ने ऐलान किया, “हम में से कोई भी इसके लिए तैयार नहीं है। हम इससे बचेगें और इससे बाहर आएंगे। इस बात ने मुझे बहुत हैरान किया, लेकिन अब मैं यहां अपनी शानदार टीम के साथ हूं जो लड़ने से कभी मना नहीं करती है। मुझे 1.30 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिससे हम बहुत से लोगों की मदद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Coronavirus Update: कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ती जा रही तेजी, मेट्रो, ट्रेन, बसें बंद
विजय ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने कोरोना वायरस की मार झेल रहे गरीब मजदूरों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने वीडियो में बताया कि कोरोना वायरस के संकट से प्रभावित मध्यम वर्ग परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए एक समर्पित कोष स्थापित किया है। यह फंड प्रभावित परिवारों को बुनियादी जरूरतें जैसे किराने और खाने का जरूरी सामान मुहैया करवाने में मदद करेगा। वीडियो में उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस समय कोष के जरिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में राहत प्रदान कर रही है। इसके लिए उन्होंने अलग से 25 लाख रुपये खर्च किए हैं।(वार्ता)